Sunday, 8 May 2016

पानी

बर्फ(अकड़) और भाप (अभिमान)  दोनों पानी  (व्यक्तित्व ) के रूप है पर प्यास सिर्फ पानी (शालीनता)  ही बुझा  सकता है

 बर्फ और भाप  का कुछ ही समय का अस्तित्व होता होता जबकि पानी स्थायी है

अकड़ और अभिमान कभी आदमी को  यश नहीं दिला सकते  वो सिर्फ शालीनता से प्राप्त होता  है 

No comments:

Post a Comment