Tuesday, 31 May 2016

WHY?? आखिर क्यूँ

John was very sad and wanted to die. Suddenly his friend Bill came to him and asked for money which he has given to him. John said I don’t have money, so can I do any job for you?
Bill said that you can teach my son (peter), his exam is in next month.
John has started teaching Bill’s son. Once one month got over then he thought to die again. Suddenly he got curious to see Peter's result, and then he waited for another month and postponed the suicide plan. Peter got only 80%, however John was expecting 90% marks.John asked Peter  how he is feeling ,Peter said I got 10% more than my expectation .

John got disappointed and he thought for some time ,then John changed his mind and started  living happily forever.

Question: WHY John changed his mind?? Please share your answer through comment.

जॉन बहुत दुखी था और आत्महत्या करने जा रहा था तभी उसका एक दोस्त बिल  उससे टकराया और उससे पैसे मांगे जो उसने जॉन को उधार दिए थे , जॉन ने पूछा पैसे तो मेरे पास नहीं हैं पर में उसके बदले तुम्हारा कोई काम कर सकता हूँ क्या ? बिल ने बोला  मेरे बेटे पीटर को पढ़ा दो उसका एक्साम 1 महीने  बाद है।
जॉन ने पीटर को 1 महीने पढ़ाया और मरने के बारे में सोचने लगा , तभी उसको लगा की क्यों न पीटर का रिजल्ट देखर मरुँ , उसने एक महीने रिजल्ट को इंतज़ार किया।  पीटर सिर्फ 80 % से पास हुआ था जबकि जॉन को 90 % की उम्मीद थी , उसने पीटर से पूछा  उसे  कैसा लग रहा है ,पीटर बोला  मुझे उम्मीद से 10 % ज्यादा मिल गये।

जॉन उदास हो गया कुछ देर सोचने के बाद उसने अपना मरने का विचार बदल दिया .

प्रश्न : आखिर जॉन में ये बदलाव क्यूँ आया ?????

value

"यदि तुम्हारी चीज़ों का उपयोग करने के बाद भी लोग उन चीज़ों को महत्व नहीं देते तो उन्हें मुफ्त में देना बंद कर दो "

"If people use your things without giving importance then stop giving  free of cost"

Friday, 27 May 2016

Thinking

Do not help or  do favor for those who envy you, they will think you are condescending to them. 

Friday, 20 May 2016

इंसान की समझ

इंसान की समझ बस इतनी सी  होती है ,

"1005  रूपये के चीज़ में  या तो ग्राहक 1010 दे देता है या दुकानदार 1000 लेकर संतोष कर लेता है ,
दूसरी ओर ये दोनों  सब्जी वाले से 3   रूपये की धनिया ले कर 2   रूपये उस  गरीब के पास नहीं छोड़ सकते।"


"आरक्षण जात पात के नाम पे होता है , पर अफ़सोस है  जनता आरक्षण का विरोध करती है जात पात का नहीं "

नोट: आरक्षण कभी ख़राब नहीं हो सकता यदि उसका आधार सही हो

Thursday, 19 May 2016

dream

दिन में काम सोने नहीं देता और रात में महत्वकांक्षाओं के सपने

Day time duty don't let us sleep and in the night dreams..

Wednesday, 18 May 2016

कुम्भ


Unfair criticism

"अनुचित आलोचना में छिपी हुई प्रशंसा होती है,"

योग्यता लोगो को जलाती है ,
अनुचित आलोचना प्रमाण है योग्यता का ,

अयोग्य व्यक्ति एक मरा  हुआ जानवर है जिसे कोई लात भी नहीं मारता

Unfair criticism is hidden admiration
You are lucky, if people unfairly criticize you

समानता

समानता का अधिकार वही मांगते हैं जो असामान्य होते हैं 

Ayodhya verdict

लड़ो तुम मंदिर मस्जिद के नाम पे अयोध्या में , हज़ारों बच्चे मर जायेंगे
जो थोड़े बहुत बच गए वही नासा में काम आएंगे ,वही मंगलयान बनाएंगे
अयोध्या में ये मूरख लोग कुछ बनाए या ना  बनाए, अंग्रेज़  जरूर मंगल पे जाके चर्च  बना आएंगे । 

dedicated to Hindu and Muslim Politicians

Ayodhya verdict 

Tuesday, 17 May 2016

Before Vs After

Before completing the job ,Work as if you are the only one who can do it, after completing the Job think as if anyone could have done this.

human psychology

यदि आप चाहते हैं कि आपके किसी झूठ  पर दुनिया यकीन कर ले तो वो सच कभी नहीं बोलना जिस पर दुनिया यकीन न कर पाए 

Minutes

If you make your minutes best ,hours are automatically gets best then months then years.

हर मिनट को अच्छा कर लो ,घंटे ,दिन और साल अपनेआप अच्छे हो जाएंगे


Sunday, 15 May 2016

सीमा


तय होती है सीमा, बोलने  और खाने की भी ,जन्म और मृत्यु की तरह, सोच कर खाएं और बोलें

जो जितना ज्यादा बोलेगा उसको उतना ही शांत रहना पड़ सकता है ,और जो बेहिसाब खायेगा उसको उतना ही भूखा   रहना पड़ेगा 

Thursday, 12 May 2016

Sir Modi

Question : प्रधान मंत्री बनने के बाद भी नरेंद्र मोदी का क्या नहीं बदला ????
Answer: उनकी घडी


Tuesday, 10 May 2016

खाना

यदि खाना  पचाने के लिए हाज़मे की गोली  ज़रुरत पड़े तो समझ लेना या तो आदमी अनावश्यक खा रहा है या हराम का


If pill is needed to digest the food then understand either man  unnecessary eating or he is dishonest .


कर्ज़ा /Debt

कर्ज़ा लेकर जीवन जीने से अच्छा बिना कर्ज़े की मौत होती है

Better to die rather than living life with debt


Sunday, 8 May 2016

Country = Mirror , isn't it ?????

Your country is like a mirror ,  As far as you go away from your mirror you equally go inside,
Outside his own country ,,,,Man understands his country's  value and start loving it ...

अपना देश एक आईने की तरह होता है आदमी जितना दूर जाता जाता है वो उतना ही अंदर घुसता चला जाता है , अपने देश की कीमत बाहर  ही समझ पाता  है

Abhishek Yadav

पानी

बर्फ(अकड़) और भाप (अभिमान)  दोनों पानी  (व्यक्तित्व ) के रूप है पर प्यास सिर्फ पानी (शालीनता)  ही बुझा  सकता है

 बर्फ और भाप  का कुछ ही समय का अस्तित्व होता होता जबकि पानी स्थायी है

अकड़ और अभिमान कभी आदमी को  यश नहीं दिला सकते  वो सिर्फ शालीनता से प्राप्त होता  है 

Saturday, 7 May 2016

Balance

Always balance your life ,

Earn sufficient money just for easy survival ,Do not spoil your body for  earning money in excess otherwise one day you will realize your body is not supporting you, and you will have to waste money in excess just to save your body and life.

"Don't spoil your body for earning money ,in the end you will have to spend money to save your body"

पैसा कमाने के लिए अपने शरीर को इतना बर्बाद मत करो की अंत में शरीर बचाने के लिए पैसा बर्बाद करना पड़े

अभिषेक यादव


Wednesday, 4 May 2016

covered book

इस दुनिया में सब कुछ आपकी उपस्थिति और अनुपस्थिति पर  निर्भर करता है
ज़रूरी  नहीं हैं की आप मे बहुत प्रतिभा हो तभी आप प्रभावी दिखेंगे , आपमें बस  इतनी  प्रतिभा हो जो आपके बारे में लोगो की उत्सुकता बढ़ाये ,उसके लिए ज़रूरी है की आप कम बोलें और कम से कम उपस्थित रहें।
 आप जितना ज़्यादा दिखते हैं और बोलते हैं आपका महत्व उतना ही कम हो जाता है ,लोगों को आपकी आदत पड़ जाती है फिर चाहे आप विवधता और दिलचस्प होने की कितनी ही कोशिश कर लें , लोग आपका कम सम्मान करने लगते हैं इससे पहले की लोग आपकी उपस्थिति को नज़रअंदाज़ करने लगे ,आपको सही समय पर दूर हटना सीखना चाहिए ।

"जब तक आप लोगो के लिए बंद किताब रहेंगे, लोग आपको उत्सुकता की निगाहो से देखते रहेंगे "

"As long as you are covered book,People will see towards you eagerly to know about your book's pages"



Monday, 2 May 2016

आज की मांग

बेशक तिरंगे में लिपट कर मरना गौरव की बात है, पर आज की मांग है  तिरंगे को दुश्मन के घर जाकर लहराएं

बेशक देशभक्त होना अच्छी बात है पर उससे भी बड़ी बात देशभक्ति जगाना है

सिनेमा घर में जन गन मन चलाना अच्छा है पर आज की मांग है की शहीदों के घर की पेरशानियों को हर सिनेमाघर कम से कम  २ मिनिट के लिए देिखायें

संस्कार फेसबुक में सजावट की चीज़ हो गए हैं उन्हें घर में इस्तेमाल करना सिखाए

बहुत हो चुका मदर्स डे के नाम पर सोशल मीडिया में दिखावा ,कम से काम एक वृद्धाश्रम में तो ताला लगवाएं

Leader

जिन्होंने तुम्हे अपना नेता मान लिया है उनके साथ चलने में क्या चुनौती ,,,,चुनौती उन्हें साथ लेकर  चलने में है जो तुम्हे अपना नेता ही न माने

There is no challenge to lead those who accepted you as a leader,  biggest challenge is to manage those who never accepted you as a lead.

विजय यात्रा कभी भी मित्रों को संतुष्ट करने का अभियान नहीं होती |
अपने दल में अयोग्य मित्र को चुनने से अच्छा है योग्य शत्रु चुन लो  |

Victory tour cannot be the campaign to satisfy your friends, better to chose capable enemy in your team rather than incapable friend.

मित्र अर्जित किये जाते ,बनाए नहीं जाते |

Friends are earned , not made.

Sunday, 1 May 2016

First step

If the person forgets to distinguish friends and enemies then it is pointing,his first step is lifted to collapse.

जब व्यक्ति मित्र और शत्रु में भेद करना भूल जाए तो समझ लेना चाहिए की उसने पतन की और अपना पहला पग उठा लिया है 

समझ (understanding)

सीमायें होती हैं समझ की  सबकी अपनी अपनी , हर बात समझाई नहीं जा सकती |

Everyone has his limit for his own understanding, Everything can not be explained

Helpless

Only helpless person can be motivated to help others and can feel other's helplessness.

"The experience of being helpless can be the motivated factor to help others"

असहाय होने का अनुभव ही दूसरों की  सहायता करने के लिए प्रेरित कर सकता है |




Future

knowing the history is not only necessary but it is essential in order to make the future..

Destiny cannot be changed but can be made.

Challenge your destiny using your will power and efforts ..

Your efforts will be writer of your destiny then destiny will give you fruit ..

Nothing is more important than the campaign ..your mind and courage must be controlled by your wisdom..

your ability to take the decision must not affected ..

Everything is waste except the success of campaign

अभियान की सफलता के अतिरिक्त सब कुछ व्यर्थ है 

भगवान के घर देर हैं अंधेर नहीं

महात्मा  जी सूखाग्रस्त इलाकों में किसानों को प्रवचन दे रहे थे
"भगवान   के घर देर हैं अंधेर नहीं "
तभी एक जोर से बोला , तभी हर दूसरे  दिन एक किसान भगवान के  घर चला जाता है उनसे ये पूछने कि और कितनी देर है ।

Happy labor day...

आज अपने अपार्टमेंट के मैनेजमेंट की छुट्टी का नोटिस लगा था , बाहर गार्ड को देख के खयाल आया की  ,लेबर डे  ऑफिसर्स के लिए होता है

Its labor day today , I saw guard on duty , Plumber on duty , Cleaner on duty but offices are closed management is closed , except labor all celebrating this day..
 Happy labor day...
  

सात जन्मों का रिश्ता

शादी सात जन्मों  का रिश्ता होता है ,
तभी तो लोग इसे एक जनम में पूरी तरह नहीं निभा पाते। .





सवाल है इस कहावत पर

कहावत  है की "यदि तुम कोई बुरा काम करो तो याद कर  लेना की भगवान तुम्हे देख रहा है तो तुम गलत काम नहीं करोगे "

सवाल है इस कहावत पर ....
 यदि भगवान  मुझे अच्छा काम करते देख लेता तो में गलत काम करता ही क्यूँ ?????? 

इसको बोलते हैं टैलेंट

एक आदमी की एक लड़की और तीन लड़के थे  , लड़की का नाम ईमानदारी , एक लड़का बकर ,दूसरा उसूल और तीसरा सबसे बड़ा लड़का भ्रस्टाचार।  साथ ही  एक रिश्तेदार थी पुलिस ,और पड़ोस में रहने वाली लड़की बेईमानी ।

चारों को  पालपोष  के बड़ा किया अब उसने चुनाव लड़ने की सोची ,सबका क्या करना है  सोच लिया

लड़की जवान  हो रही थी तो सोचा किसी भी हालत में इसकी शादी चुनाव के  तुरंत बाद करके विदा कर ही  दूंगा। बकर जब मेरी जबान लड़खड़ाने लगेगी तब काम आएगा ।
सबसे बड़ा बेटा  भ्रस्टाचार है उसको बोलूंगा तो बईमानी से शादी करके स्विट्ज़रलैंड चला जा बस टाइम पे पैसा भेजते रहना। जब पुलिस कभी तुझसे मिलने आएगी तो बोल दूँगा तू यहाँ नहीं रहता ।
अब चिंता उसे उसूल की थी ,उसने बोल पिताजी मेरे लिए क्या प्लान है , आदमी बोल साले  तुझे तो में  हमेशा तेल लेने ही भेजूंगा।