Saturday, 29 October 2016

न तू कुछ लेकर आया है न कुछ लेकर जाएगा

कल भगवन कृष्ण  मेरे सपने में आये,  बोले न तू कुछ लेकर आया है न कुछ लेकर जाएगा फिर इतना उदास क्यूँ  होता है ,

मैंने कन्हैया से पूछा  यदि मुझे दिल्ली से बम्बई जाना है तो में ऐरोप्लेन से जाऊ या ट्रैन से , second AC का ticket लूँ  या थर्ड AC  का , क्योकि मुझे न तो ट्रैन अपने साथ ले जानी है न ही बर्थ और न ही ट्रेन का डब्बा

कन्हइया जवाब दे पाते तभी मेरी नींद खुल गयी।

God says you are born with nothing and in the end you will not carry anything with you.

Its true but for the survival everyone needs any media to survive .

Like you want go from one place to another then you will beneeding train/airplane but you will not carry either to your destination that means carrier is also equally important .


No comments:

Post a Comment