Saturday, 29 October 2016

न तू कुछ लेकर आया है न कुछ लेकर जाएगा

कल भगवन कृष्ण  मेरे सपने में आये,  बोले न तू कुछ लेकर आया है न कुछ लेकर जाएगा फिर इतना उदास क्यूँ  होता है ,

मैंने कन्हैया से पूछा  यदि मुझे दिल्ली से बम्बई जाना है तो में ऐरोप्लेन से जाऊ या ट्रैन से , second AC का ticket लूँ  या थर्ड AC  का , क्योकि मुझे न तो ट्रैन अपने साथ ले जानी है न ही बर्थ और न ही ट्रेन का डब्बा

कन्हइया जवाब दे पाते तभी मेरी नींद खुल गयी।

God says you are born with nothing and in the end you will not carry anything with you.

Its true but for the survival everyone needs any media to survive .

Like you want go from one place to another then you will beneeding train/airplane but you will not carry either to your destination that means carrier is also equally important .


Thursday, 20 October 2016

मूर्ख

मूर्खतापूर्ण  प्रश्न करने वाला मूर्खता करने से बच जाता है , सबसे बड़ा मूर्ख तो वो है जो प्रश्न ही नहीं करता 

Wednesday, 19 October 2016

दिवाली

इस बार दिवाली की खरीददारी सड़क पर दुकान लगाने वालों से करे , आप भले ही राम न हों पर यकीन मानिये ये सारे लाचार और जरूरतमंद  लोग आपको ही भगवान मानेंगे 

Tuesday, 18 October 2016

Plan

Don't think much about your life's plan ,Your creator must have some plan for you.

If your plan is stronger than your creator's plan  then you can think to demand from your creator and
If your efforts are perfect to execute your plans then you can demand from your creator.


यदि आपकी योजना अपने निर्माता की तुलना में मजबूत है तो आप अपने निर्माता से मांग करने की सोच सकते हैं ,और यदि आपके प्रयास योजना को  साकार करने लिए एकदम सही हैं तो आप सिर्फ सोच ही नहीं बल्कि अपने भगवान से मांग कर सकते हो.




Saturday, 8 October 2016

कद्र

" दूसरो द्वारा कुछ दिनों के लिए दी हुई चीज़ को शालीनता के साथ उपयोग करें और उसकी कद्र करें  ,,
 हो सकता है अंत में देने वाला आपको वो चीज़ दान में दे कर चला जाए "

सोच

" यदि आप खुद की वस्तु संरक्षित रख कर दूसरों की उपयोग करना चाहते हैं तो यकीन मानिये दुसरे की वस्तु या तो और  निखर जाएगी या तो इस्तेमाल होकर खत्म होगी  पर आपकी निश्चित रूप से रखे रखे पूर्णतः  नष्ट हो जाएगी "

मानव सोच 

Friday, 7 October 2016

Smart Phones

As mobiles are becoming smarter by the way the people are becoming stupid