Friday, 17 June 2016

Which is greater ??? क्या बड़ा काम कहलाता है

Learn how to listen > Learn how to learn > Learn  how to attempt > Learn how to fail  > Learn how to win .

where > ( is greater than)

सीखो कैसे सुना जाए ये सबसे बड़ा काम कहलाता है
सीखो कैसे सीखा जाता है ये प्रयास करने से भी बड़ा काम कहलाता है
प्रयास करना सीखो  ये प्रयास में असफल होने से बड़ा कहलाता है
सीखो कैसे प्रयास में असफल हुआ जाता है ये जीतने से कई गुना ज्यादा बड़ा कहलाता है
यदि ये सब कर लिया तो अंत में तो आदमी जीत ही जाता है , इसीलिए जीतना  इन सभी में  सबसे छोटा काम कहलाता है।   

No comments:

Post a Comment